पावटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा क्षेत्र में कार की चपेट में आने से बिहार के एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक की पहचान छबीला साहनी पुत्र फकीरा साहनी गांव व डाकघर मदनपुर, पुलिस थाना परसोनी, जिला सीतामढ़ी (बिहार) के तौर पर हुई है।उधर, माजरा पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार रात माजरा के समीप हुआ।छबीला साहनी पैदल सड़क पार कर रहा था। इस बीच वह तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। हादसे के बाद कार चालक रविकांत निवासी पुरुवाला कांशीवाला ने पुलिस के साथ साथ 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। घायल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उधर, पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने हादसे की पुष्टि की है।