नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– नेहरु युवा केंद्र, राष्ट्रिय स्वयं सेवा इकाई राजकीय महाविद्यालय पझोता और यूथ मीडिया क्लब धामला पझोता के सयुक्त तत्वधान में राजकीय महाविद्यालय पझोता में एक दिवसीय नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशीली दवाओं के खतरों से आगाह करना और उन्हें समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरजीत कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बांगी ने कहा कि युवाओं को सामाजिक कार्य में भाग लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नशीली दवाएं हमारी पीढ़ी को बर्बाद कर रही हैं और हमें इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।
यूथ मीडिया क्लब धामला के अध्यक्ष संदीप कुमार ने नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे नशीली दवाएं हमारे समाज को नुकसान पहुंचा रही हैं और हमें इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने युवाओं को इस मुहीम में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
यूथ मीडिया क्लब धामला ने नशा मुक्त भारत अभियान में जुड़ने के लिए व्हाट्सअप नंबर 94187-64770 जारी किया है। इस नंबर पर युवा अपनी रुचि दर्ज करा सकते हैं और इस मुहीम में जुड़ सकते हैं।