नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ): – भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) सिरमौर में बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कार्यक्रम का उद्घाटन 6 नवंबर को होगा। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से आईआईएम सिरमौर के सिटी कैम्पस में आयोजित किया जाएगा।
आईआईएम सिरमौर के निदेशक और कार्यक्रम अध्यक्ष के अलावा मुख्य अतिथि और उद्योग के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ इस अवसर पर अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरुआत होगी। इसके बाद भोजन का आयोजन किया गया है। आईआईएम सिरमौर के इस नए कार्यक्रम की शुरुआत एक महत्वपूर्ण मी L ल का पत्थर है, जो छात्रों को विश्वस्तरीय प्रबंधन शिक्षा प्रदान करेगा।