नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पावँटा साहिब शिलाई लालढांग निर्माण कार्य को लेकर एनजीटी ने सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय को निर्देश दिए है कि 9 जनवरी तक सड़क मार्ग की रिपोर्ट प्रेषित करें कि निर्माण कार्य मे दोषी पाई गई कम्पनीयों ने किस तरीके से नियमों को अनदेखा किया है और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है। मामले को लेकर समाजसेवी नाथूराम चौहान नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे जिन्होंने यह मुद्दा एनजीटी के सामने उठाया था। मामले में सुनवाई हुई थी जिसके बाद एनजीटी ने 6 सप्ताह का समय रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा है , ताकि दोषी कंपनियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके। नाथूराम चौहान ने कहा कि नियमों की अनदेखी कर यहां पर्यावरण को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है और लगातार और अवैध तरीके से सड़क का निर्माण कार्य जारी है।
नाथूराम चौहान ने कहा कि एनजीटी ने इससे पूर्व अपने आदेशों में दोषी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे , मगर एनजीटी के निर्देश निर्देशों पर डीसी सिरमौर के आदेशों की संबंधित विभागों के अधिकारियों ने पालना नहीं की है जिस पर NGT ने नाराजगी जाहिर की है।