नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारंभ हुआ।इस मौके पर बीपी मेटल कालाअंब के निदेशक किशोर शैटी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का आगाज किया।साथ ही बच्चों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति भी दी।
इस मौके पर एनएसएस समन्वयक गगन भंडारी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान ने बच्चों को एनएसएस और इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया।इस कैंप में विद्यालय के 28 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं व अध्यापक मौजूद रहे।
यहां प्राथमिक विद्यालय में आयोजित बाल मेले का भी समापन किया गया।इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान ने किया था।जबकि, समापन स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान ने किया। इस समारोह में 100 बच्चों ने भाग लिया।इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप ठाकुर, अरुण कुमार, प्रदीप, एसएमसी प्रधान शशिपाल और एसएमसी सदस्य भी मौजूद रहे।