नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– जिला सिरमौर की राजकीय उच्च पाठशाला निहोग में समाजसेवी एवं वेदाचार्य पंडित गणेशदत्त ने बच्चों संग अपना 65वां जन्मदिवस मनाया। इस मौके पर जहां बच्चों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बतौर अतिथि स्कूल पहुंचे पंडित गणेशदत्त का स्वागत किया, वहीं स्कूल में संस्कारों का अद्भुत संगम भी देखने को मिला।इस मौके पर पंडित गणेशदत्त ने स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं को गर्म ऊनी वस्त्रों के साथ जूते और जुराबें भी वितरित की।
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी वैदिक परंपरा में जीवन का गूढ़ रहस्य छिपा हुआ है।उन्होंने बच्चों से आह्वान करने हुए कहा कि वे अपनी दिनचर्या में भारतीय परंपराओं और संस्कारों को शामिल करें।साथ ही समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।इससे पहले मुख्य अतिथि ने श्री साईंनाथ के चित्र पर दीप प्रज्जवलित किया। इसके साथ बच्चों ने सरस्वती वंदना और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद वेदाचार्य गणेशदत्त ने पहली से लेकर 10वीं कक्षा तक के सभी 75 विद्यार्थियों को अपने जन्मदिवस पर गर्मवस्र, जूते और जुराबें भेंट की।इस मौके पर सत्य साईं सेवा समिति नाहन की ओर से विद्यालय के प्रांगण में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर स्कूल की मुख्याध्यापिका कुसुम कौशल, मुख्य शिक्षक प्राथमिक सतपाल, प्रियंका, ललिता, सुरेश, सुनील, सुदेश, सरिता, सीताराम व मुकेश शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान स्कूल के स्टाफ ने पंडित गणेशदत्त के जन्मदिवस पर उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना भी की।