श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):– सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान करते हुए बताया कि आखिर रेणुका के विकास की चिंता कौन करेगा रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय मेले का शुभारंभ करने के लिए रेणुका दौरे पर आए हैं और स्थानीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ऐसे समय पर मौज-मस्ती मारने के लिए विदेश दौरे पर गए हैं रावत ने बताया कि आज तक अंतरराष्ट्रीय मेले की परंमपरा रही है कि मुख्यमंत्री रेणु मंच से जिला सिरमौर के पांचो विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए विभिन्न प्रकार के विकास कार्य की घोषणाएं करते थे लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह परंमपरा तोड़कर जिला सिरमौर के लिए विकास कार्य से संबंधित एक भी घोषणा नहीं की है जिससे जिला सिरमौर की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है रावत ने बताया कि जब इससे पहले प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेणु मंच से जिला सिरमौर के लिए एक साथ 28 घोषणाएं की थी और उन सभी घोषणाओं को समय रहते हुए पूरा भी किया था ददाहु में विकासखंड कार्यालय हरिपुरधार में रेफरल अस्पताल विद्युत विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय संगडाह में विद्युत विभाग का अधिशासी अभियंता कार्यालय सहायक अभियंता कार्यालय गाता धार में जल शक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियंता कार्यालय धारठी धार एवं सेंनधार मैं सरकारी आईटीआई इन सभी सरकारी संस्थान ने अपना कार्य आरंभ कर दिया था लेकिन सरकार परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन सभी सरकारी संस्थानो को पद संभालते ही बंद कर दिया है जिससे रेणुका की जनता में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है रावत ने बताया कि रेणुका की जनता को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मेले के दौरान उम्मीद थी कि शायद मुख्यमंत्री इन सभी सरकारी संस्थानो को बहाल करेंगे लेकिन मुख्यमंत्री ने लोगों की उम्मीद पर उस समय पानी फेरा जब उन्होंने रेणु मंच से जिला सिरमौर के लिए विकास की कोई भी घोषणा नहीं की
Breakng
- राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र करे निपटारा-सुमित खिमटा
- नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन ने अपने डिजाइन उर्जा उत्पादन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
- चूड़धार यात्रा पर लगा प्रतिबंध मन्दिर के कपाट भी हुए बन्द
- दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा तीन लोग घायल
- ढली नए बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद अब ढली में एचआरटीसी की बसों की मुरम्मत को लेकर हाईटैक वर्कशॉप बनेगी: अग्निहोत्री
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तकलेच में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
Tuesday, December 3