नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)- सहायक अभियन्ता विद्युत उप मंड़ल न0-2 ने जानकारी देते हुए बताया 33 केवी गिरीनगर नाहन लाइन पर 33केवी कंडक्टर को बदलने तथा मुरम्मत का कार्य किए जाने के फलस्वरूप 27 नवम्बर गायत्री मंदिर, यशवंत विहार, जरजा, बनोग, सेन की सेन इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक बन्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसी दिन कार्य आपूर्ति तक नाहन शहर, गुन्नुघाट, चौगान, कच्चा टैंक तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति 33केवी लाइन काला आम्ब के माध्यम से सुचारू चालू रखी जाएगी, परन्तु किसी आपातकालीन स्थिति में नाहन के कुछ ग्रामीण क्षेत्र जैसे शम्भुवाला, बनकलां, सत्तीवाला, बोहलियों, मातरभेड़ों, कटासन, उत्तमवाला, नेहरला, चासी, सुरला,महीधर, धारक्यारी, जाब्बल का बाग, जमटा, पंजाहल, धगेडा, आमवाला, सैनवाला, बोगरिया, बांका बाडा औद्योगिक क्षेत्र, मोगीनंद के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधिक रह सकती है।
उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में नाहन के कुछ उपरोक्त ग्रामीण क्षे़त्रों में भी बिजली की सप्लाई कुछ समय के लिए बन्द रह सकती है।
उन्होंने कहा कि सभी आम जनता से सहयोग की अपील की जाती है।
ं
Breakng
- राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र करे निपटारा-सुमित खिमटा
- नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन ने अपने डिजाइन उर्जा उत्पादन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
- चूड़धार यात्रा पर लगा प्रतिबंध मन्दिर के कपाट भी हुए बन्द
- दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा तीन लोग घायल
- ढली नए बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद अब ढली में एचआरटीसी की बसों की मुरम्मत को लेकर हाईटैक वर्कशॉप बनेगी: अग्निहोत्री
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तकलेच में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
Tuesday, December 3