नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवम् सत्र न्यायाधीश हंस राज ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायालय सिरमौर नाहन, न्यायालय परिसर पांवटा साहिब, राजगढ़ व शिलाई में 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न मामलों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक चैक बाउंस के मामले, श्रम कानून बैंक लोन, बिजली व पानी बिल भुगतान के मामले, राजस्व मामले, भूमि अधिग्रहण, एवम् समाधेय अपराध समेत कई अन्य प्रकार के मामलों का निपटारा किया जाएगा।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला वासियों से आग्रह किया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें तथा इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर के हेल्पलाइन नंबर 01702-224749 पर संपर्क किया जा सकता है।
Breakng
- 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत होगी आयोजित-हंसराज
- नाहन में भाजपा ने संविधान दिवस पर भारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
- राष्ट्रीय दुग्ध दिवस का आयोजन
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में मनाया गया संविधान दिवस
- 27 नवम्बर को गायत्री मंदिर, यशवंत विहार, जरजा, बनोग, इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
- उपायुक्त ने माता बाला सुन्दरी गौशाला में ऑनलाइन स्कैनर सुविधा की आरंभ
Wednesday, November 27