सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)देश में 90 दवाइयां जांच में सही मानकों पर मानकों पर नहीं पाई गई इनमें 38 दवाएं है हिमाचल में बनी है राज्य ड्रग नियंत्रक ने 34 और केंद्रीय औषधि नियंत्रण संगठन ने 56 दवाओं के सैंपल लिए थे।
Breakng
- उपायुक्त ने सर्दी के मौसम से संबंधित तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के प्रमुखों और सभी उपमंडल अधिकारियों के साथ बैठक की।
- उपायुक्त सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आयुष रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
- आशुतोष गुप्ता बने अध्यक्ष और सुनीलगौड़ महासचिव
- देश में 90 दवाइयां जांच में सही मानकों पर नहीं पाई गई।
- रेणुका जी में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय मेला। मेला स्थल से 3.5 टन सूखे कचरा किया गया एकत्रित
- 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत होगी आयोजित-हंसराज
Friday, November 29