शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)ढली नए बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद अब ढली में एचआरटीसी की बसों की मुरम्मत को लेकर हाईटैक वर्कशॉप बनेगी। इसके लिए सरकार ने 24 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ढली बस अड्डे के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर एचआरटीसी को नई 250 डीजल बसें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि ये बसें 36 व 37 सीटर होंगी। इनकी खरीद के लिए मंजूरी मिल गई है। एक से डेढ़ माह में ये बसें निगम को मिल जाएंगी।ने कहा कि 327 इलैक्ट्रिक बसों की खरीद को लेकर पैसा मिल गया है। उन्होंने कहा कि शिमला व मनाली सहित प्रदेश के अन्य जिलों में इलैक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी, वहीं बसों के संचालन को लेकर 110 करोड़ रुपए की लागत से इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निगम 100 टैंपो ट्रैवलर की खरीद भी कर रहा है। यह इसलिए कि प्रदेश के कई रूटों पर बसें तो 3ं6 व 37 सीटर चल रही हैं, लेकिन सवारियां 18 से 20 हैं। ऐसे में उन क्षेत्रों में अब टैंपो ट्रैवलर चलाई जाएंगी।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10