शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)ढली बस अड्डे में हरेक बस का स्टॉपेज प्वाइंट होगा। यहां पर ऊपरी शिमला को जाने वाली और वहां से आने वाली सभी बसों के लिए स्टॉपेज होगा। यहां बस आकर रुकेगी और लोगों को पता होगा कि कहां के लिए किस काउंटर पर बस रुकेगी और कितने बजे पहुंचेगी। सामान्य रूप से बसों को आईएसबीटी से ही पहले की तरह चलाया जाएगा और ढली में केवल उनका कुछ देर का स्टॉपेज होगा। यहां से लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि पहले बसों के आने व जाने के संबंध में उनको कोई जानकारी नहीं थी और न ही कोई ऐसा स्टॉपेज प्वाइंट ही था। एचआरटीसी की इस संबंध में कमेटी बनाई गई है, जिसने यह निर्णय लिया है। मंगलवार को इस कमेटी की बैठक में पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा की गई है, क्योंकि प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने भी इसे लेकर मामला उठाया है। उनका कहना है कि यहां पर केवल स्टॉपेज के लिए ही बसों को रोका जाए। वह लोग इसमें विरोध पर भी उतरे हैं। ऐसे में एचआरटीसी ने साफ कर दिया है कि ऊपरी शिमला के लिए किन्नौर तक जाने को जो बस आ रही है, वो आईएसबीटी से ही चलेगी। वहीं, करसोग के लिए भी पहले की तरह ही बसें वहां से चलेंगी,
Breakng
- बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत छात्राओं को दिया जा रहा आत्म रक्षा का प्रशिक्षण
- पावंटा साहिब के यमुना मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजित
- राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का एसडीएम शिलाई ने किया निरीक्षण
- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सिरमौर का सिंहटू नृत्य रहेगा आकर्षण का केंद्र
- 07और 08 फरवरी को पांवटा साहिब में 71वी राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता
- पांवटा नगर परिषद में लाखों की धांधली के आरोप
Thursday, January 23