शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज) शिमला जिला में संचालित मैरिज पैलेस संचालकों को पत्र भेजे हैं। इसमें संचालकों को बिना लाइसेंस शराब न परोसने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा करने की सूरत में विभाग मैरिज पैलेस को सील कर कानूनी कार्रवाई अमल में ला सकता है। विभाग ने शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। आबकारी कराधान विभाग ने साफ कर दिया है कि शराब परोसने का फैसला लिया गया है तो इसके लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। विभाग ने दो तरह के लाइसेंस उपलब्ध करवाए हैं। इनमें पहला 1200 रुपए में, जबकि दूसरा 1700 रुपए में बनाया जा सकता है। इसके अलावा बिना लाइसेंस के शराब परोसी जाती है तो भारी जुर्माना चुकाना होगा। विभाग ऐसे मामले में आबकारी अधिनियम 2011 के तहत कार्रवाई करेगा। आबकारी विभाग का यह एक्शन प्लान शादियों के अलावा जन्मदिन और रिटायरमेंट पार्टी को लेकर भी बनाया है। विभाग ने उत्सव के मौके पर शराब परोसने का विरोध करने वाले संगठनों और आम लोगों समेत शराब विक्रेताओं से भी इस अभियान के साथ जुडऩे का आह्वान किया है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5