नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) – डा0 वाई एस परमार राजकीय मेडिकल काॅलेज नाहन के प्रधानाचार्य डा0 राजीव तूली ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी रैगिंग जांच समिति को एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुई जिस पर संज्ञान लेते हुए संस्थागत जांच समिति ने पाया कि 2023 बैच के दो वर्षीय एमबीबीएस के सात छात्र 26 नवम्बर, 2024 को अपने जूनियर्स की रैगिंग में शामिल थे।
उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि इन छात्रों ने अपने जूनियर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें निजी आवास में ले जाकर लम्बे समय तक खड़ा रखा। उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें अप्राकृतिक दंड दिया। उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया।
उन्होंने बताया संस्थागत जांच समिति द्वारा इन सभी छात्रों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इनका तीन महीने की अवधि के लिए मेडिकल काॅलेज से निलंबन तथा सभी को एक वर्ष की अवधि के लिए क्षेत्रीय, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी सांस्कृतिक खेल गतिविधियों में संस्थान का प्रतिनिधित्व करने से वंचित कर दिया गया है। इसके अलावा प्रति छात्र को 75 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना भी जमा कराना होगा।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8