नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)- उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की खरीद व विपणन सहायता योजना के अंतर्गत नाहन चौगान में आयोजित तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 2024 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।
उन्होंने एमएसएमई के सभी सदस्यों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों को आगे लाना मेरी पहली प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कृत संकल्प है तथा महिला सशक्तिकरण के लिए भी अनेक योजनाए क्रियान्वित की जा रही है ताकि इनकी आर्थिकी को ओर अधिक सृदृढ़ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई के द्वारा इस तीन दिवसीय मेले में स्वयं सहायता समूहो और लधु उद्यमियों द्वारा स्वयं तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शनी एवं बिक्री करने के लिए उपयुक्त मंच उपलब्ध करवाया गया है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक ए0के0 गौतम ने मेले के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त सिरमौर द्वारा दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया तथा एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के बारे में विस्तार से ंजानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा मेले में भाग लेने वाले उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इससे पूर्व पीएचडीसीसीआई के निदेशक अनिल सोखला ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस तीन दिवसीय मेले में 50 उद्योग और स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा लोगो को सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने हेतु प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया।
समारोह में उप मंडल अधिकारी राजीव सांख्यान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र साक्षी सत्ती के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित ंथे।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3