नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत सिरमौर जिला में गठित लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन (एलएसयूसी) के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंस राज ने किया।
इस प्रशिक्षण शिविर में स्त्रोतपर्सन के रूप में चीफ डिफेंस लीगल एड काउंसलर सुभाष शर्मा, अधिवक्ता नम्रता शर्मा, मेंबर जे.जे.बी. मधुलिका, मोहम्मद शमीम परिवीक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत सिरमौर जिला में लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन (एलएसयूसी) के अन्तर्गत उपमंडल स्तर में कार्यरत उपमंडलीय समितियों के पैनल अधिवक्ता, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसलर और ग्रामीण विधिक सहायता केंद्रों में तैनात पैरा लीगल वालंटीयर शामिल हैं, जिनके प्रशिक्षण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नव कमल व मेंबर सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सी.एल. कोचर, डिप्टी चीफ डिफेंस लीगल एड काउंसलर कमलजीत शर्मा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता, उपमंडलीय समितियों के पैनल अधिवक्ता, ग्रामीण विधिक सहायता केंद्रों में तैनात पैरा लीगल वालंटीयर है।
Breakng
- सिरमौर डोज बॉल संघ के विवेक शर्मा बने अध्यक्ष
- हरिपुरधार में तड़के गिरी सुरक्षा दीवार, 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
- ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ के जयेश और समर्थ राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित
- श्रावण के पहले सोमवार शिव मंदिर में पौड़ी वाल में शिवभक्तों का लगा तांता।
- डीएवी विद्यालय नाहन में समर कैंप का आयोजन
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने गताधार में सड़कों का लिया जायजा
Tuesday, July 15