नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)जिला सिरमौर में आए दिन लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान है। इन आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिए चलाया गया नगर निगम का अडॅाप्शन प्रोग्राम भी पूरी तरह से फेल हो गए। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि जिन लोगों ने इन कुत्तों को गोद लिया बाद मे उन्होंने ही चार-पांच दिन बाद इन्हे छोड़ दिया। हांलाकि अब गिने-चुने आवेदन ही आ रहे हैं जिन पर नगर निगम भी गौर नहीं कर रहा। वहीं कुत्तों के काटने के मामले भी शहर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आवारा कुत्तों की संख्या अब हजारों में पहुंच गई है। नगर निगम की इस योजना में शहरवासी कम रुचि दिखा रहे हैं । वहीं आवारा कुत्तों की बात की जाए तो लगातार शहर में इनका आतंक बढ़ता जा रहा है। हालत ये है कि मालरोड सहित रिज मैदान में ही कुत्ते सरेआम झुंडों में घूमते हुए नजर आते है। इससे लोगों को यहां घूमना तक मुश्किल हो जाता है। इसी तरह से उपनगरों में भी कुत्तों के खौफ से लोग खासे परेशानी में हैं। रात के अंधरे में अकेले जाने वाले व्यक्ति पर कुत्ते अचानक से हमला बोल देते हैं। यही नहीं रात को झुंडों में कुत्ते भागदौड़ करते हैं, जिससे लोग डर जाते हैं।
Breakng
- उपायुक्त कार्यालय के बचन भवन में होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
- बेड़ेवाला गांव में नशे के कारोबार से परेशान महिलाओं ने प्रशासन से सख्त कदम की मांग
- सिरमौर की दो पंचायत ने मोटरसाइकिल , स्कूटर और स्कूटी पर की रेत बजरी और सीमेंट की ढुलाई
- वक्फ बोर्ड की शक्तियों में अमूल-चूल परिवर्तन कांग्रेस पार्टी द्वारा वोटों के लालच में किया : बिंदल
- बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत छात्राओं को दिया जा रहा आत्म रक्षा का प्रशिक्षण
- पावंटा साहिब के यमुना मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजित
Saturday, January 25