नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)जिला सिरमौर में आए दिन लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान है। इन आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिए चलाया गया नगर निगम का अडॅाप्शन प्रोग्राम भी पूरी तरह से फेल हो गए। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि जिन लोगों ने इन कुत्तों को गोद लिया बाद मे उन्होंने ही चार-पांच दिन बाद इन्हे छोड़ दिया। हांलाकि अब गिने-चुने आवेदन ही आ रहे हैं जिन पर नगर निगम भी गौर नहीं कर रहा। वहीं कुत्तों के काटने के मामले भी शहर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आवारा कुत्तों की संख्या अब हजारों में पहुंच गई है। नगर निगम की इस योजना में शहरवासी कम रुचि दिखा रहे हैं । वहीं आवारा कुत्तों की बात की जाए तो लगातार शहर में इनका आतंक बढ़ता जा रहा है। हालत ये है कि मालरोड सहित रिज मैदान में ही कुत्ते सरेआम झुंडों में घूमते हुए नजर आते है। इससे लोगों को यहां घूमना तक मुश्किल हो जाता है। इसी तरह से उपनगरों में भी कुत्तों के खौफ से लोग खासे परेशानी में हैं। रात के अंधरे में अकेले जाने वाले व्यक्ति पर कुत्ते अचानक से हमला बोल देते हैं। यही नहीं रात को झुंडों में कुत्ते भागदौड़ करते हैं, जिससे लोग डर जाते हैं।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4