ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज)ऊना जिला में आलू की प्रसंस्करण यूनिट स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इससे किसानों की आर्थिकी सशक्त होगी और स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। यह बात सीएम सुक्खू ने कही। सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागबानी विभाग द्वारा कार्याविन्त की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बागबानी गतिविधियों को सशक्त करने के लिए विविधिकरण पर ध्यान केंद्रित करना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसानों और बागबानों को उत्पादों के उचित दाम सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा जिला स्तर पर आधुनिक कोल्ड स्टोर विकसित करने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है।
सीएम सुक्खू ने निर्देश दिए कि मंडी मध्यस्थता के तहत किसानों-बागबानों को लाभान्वित करने के लिए डीबीटी को सशक्त करने पर विशेष अधिमान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सेब बागबानी के कायाकल्प के लिए लगभग 500 करोड़ रुपए की समर्पित परियोजना तैयार करने पर विचार कर रही है। इसकी अवधि पांच वर्ष होगी। बैठक में बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान, सचिव बागबानी सी. पालरासू, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, निदेशक बागबानी विनय कुमार आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।