नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस, काला अंब ने बीसीए छात्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के लिए कुरुक्षेत्र में एक सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन किया। इस दौरे में लगभग 45 छात्र शामिल थे। छात्रों को सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव और इसके महान इतिहास और उद्देश्य से परिचित कराया गया। छात्रों ने संस्थान से अपनी यात्रा सुबह 10:00 बजे शुरू की और 11:30 बजे संस्थान पहुंचे। सबसे पहले सभी विद्यार्थियों ने भद्रकाली मंदिर, थानेसर, कुरूक्षेत्र का दौरा किया। इसे शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। छात्र उस स्थान को देखने के लिए बहुत उत्साहित थे, उन्होंने लंगर में भोजन भी किया और पवित्र भोज का आनंद लिया। उसके बाद वे ब्रह्म सरोवर पर मेले के लिए निकल पड़े। मेला मनमोहक था. विभिन्न कला और शिल्प के स्टॉल न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी उपलब्ध थे। छात्रों ने उज्बेकिस्तान और तजाकिस्तान कला और शिल्प का आनंद लिया। वे विभिन्न आभूषण, मिट्टी के बर्तन, हैंडबैग, लकड़ी के शिल्प, हस्तनिर्मित और कढ़ाई वाले कपड़े और कपड़े की खोज करते हैं। सभी वस्तुएँ मन को मोहने वाली थीं। वहां खाने के स्टॉल भी लगे थे जहां देश भर का खाना मिलता था. विद्यार्थियों ने हर चीज का भरपूर आनंद लिया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए नर्तकों की नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह दिल छू लेने वाला अनुभव था. छात्रों को हिमालयन ग्रुप के बारे में लोगों को जागरूक करने का एक छोटा सा काम दिया गया, उन्होंने इसे भी बखूबी निभाया। शाम को वे वहां से लौट आये. इसे उत्सव के रूप में मनाने और इसमें हर क्षेत्र को शामिल करने की यह पहल, इसे जानना और इसके लिए काम करना बहुत महत्वपूर्ण है। छात्र न केवल जीवन भर के लिए यादें बनाते हैं बल्कि जीवन भर के लिए सीखते भी हैं।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Friday, May 16