शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)प्रदेश भर में पेंशनर दिवस मनाया गया। शिमला में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन शिमला शहरी इकाई ने शिमला के काली बाड़ी हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया। इकाई के प्रधान मदन लाल शर्मा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उक्त बैठक में 400 से ज्यादा पेशनर ने भाग लिया। प्रधान ने पेंशनर्स दिवस की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पेंशन दिवस को 17 दिसंबर 1982 से प्रत्येक वर्ष भारतवर्ष में मनाया जाता है। इस दिन तब सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय पेंशनर के पक्ष में आया था कि पेंशन हमारा कानूनी हक है। शिमला शहरी इकाई के महासचिव सुभाष वर्मा ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पेंशनरों को यहां पर सम्मानित किया गया। इसमें इंदिरा गुप्ता, नरेंद्र, आत्माराम शर्मा, सरदार सेवा सिंह, हरिचंद गुप्ता, बेलीराम आजाद शामिल हैं। इनके अलावा एसोसिएशन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों में नारायण दास, सुंदरलाल, दीपराम शर्मा, मदन लाल शर्मा गुरूदत्त शर्मा, भागचंद चौहान, गंगाराम, यशपाल ठाकुर, भूपराम वर्मा, मोहन सिंह ठाकुर, गोमती बड़वाल परमानंद भारद्वाज, कमलेश ठाकुर, सत्या शर्मा, लक्ष्मी वर्मा तथा पदम देव को भी सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्य में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले पेंशनरों को भी सम्मानित किया गया जिनमें सुभाष वर्मा जोकि वर्तमान में शहरी इकाई के तीसरी बार नवनिर्वाचित महासचिव हैं को सम्मान दिया गया।
Breakng
- कालाअंब सिस्टोल फार्मा के मैनेजर की दर्दनाक मौत
- सिरमौर में 03 नदियों के तटीयकरण पर खर्च होंगे 376 करोड़ रुपए
- उद्योग मंत्री ने शिलाई प्रवास के दौरान सुनी जनसमस्याएं एनएच 707 पर चल रहे कार्य का किया निरीक्षण
- कालाअंब में मिला 4 माह के शिशु का भ्रूण
- बिरोजा फैक्ट्री के समीप सीवरेज नाले पर जल्द 1.11 करोड़ की लागत से बनेगा आलीशान पार्क : अजय सोलंकी
- संविधान को लेकर जनता को भ्रमित कर रही कांग्रेस – सुखराम
Wednesday, January 22