नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)जिला सिरमौर स्थित अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में प्रथम विश्व मेडिटेशन दिवस पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने विद्यालय में उपस्थित लोगों को मेडिटेशन करवाया।
विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्य श्रीमती दविंदर के. साहनी ने मानसिक स्पष्टता और संतुलन प्राप्त करने में ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके साथ -साथ विद्यालय में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया। इस बीच, किंडरगार्टन के सभी बच्चे सांता क्लॉज, परियों और पहाडी पोशाकों को पहने हुए थे। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए फन गेम्स, डांस- पार्टी और जिंगल बेल्स डांस जैसी विभिन्न गतिविधियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहीं। कार्निवल में सेल्फी कॉर्नर में सभी ने खूबसूरत तस्वीरें लीं।
कक्षा एक से पांचवीं के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मोहित कर दिया।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा हस्त निर्मित क्रिसमस कार्निवल से संबंधित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई । जिसकी अभिभावकों ने खूब सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या ने कहा कि हम छात्रों में सभी धर्मों के बीच एकता और सद्भाव** की भावना उत्पन्न करना चाहते है तथा छात्रों को गलोबल नागरिक बनाना चाहते है।। उन्होंने कहा कि सभी धर्म हमें मानवता और एकजुटता के समान मूल्य सीखाते हैं।”
विद्यालय के चैयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय की समृद्ध संस्कृति को दर्शाता है। इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यालय सभी की भागीदारी सुनिश्चित करके छात्रों को भविष्य के लिए अच्छा नागरिक तैयार करना चाहता है।