शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट से प्रभावित पंचायतों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हिमाचल किसान सभा के बैनर तल गुरुवार को रामपुर में एसडीएम कार्यालय रामपुर के परिसर में जमकर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में रामपुर और ननखड़ी ब्लॉक की पंचायतों के प्रभावित किसान शामिल हुए। इस प्रदर्शन को किसान सभा अध्यक्ष कृष्णा राणा, प्रेम चौहान व जिला शिमला महासचिव देवकीनंद ने कहा कि इन पंचायतों के किसान पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे तथा कई बार प्रशासन, सतलुज जल विद्युत व सरकार के समक्ष अपनी मांगों को उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि इन मांगों को लेकर बीते महीनों में एक लिखित समझौता भी हुआ था। इस समझौते के अनुसार प्रशासन ने प्रोजेक्ट के निर्माण से उठ रही धूल से जो फसल व ब्लास्टिंग से मकान में आई दरारों के नुकसान का मूल्यांकन करने पर सहमति बनी थी, लेकिन अभी तक प्रशासन व सतलुज जल विद्युत व प्रदेश सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2021-22 में नीरथ पंचायत में प्रोजेक्ट निर्माण की धूल से प्रभावित कुछ लोगों को पैसा मिला है, लेकिन देलठ पंचायत में सर्वे तो हुआ, परंतु पैसा नहीं मिला है।