नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शहर के कोलाहल से दूर प्रकृति के शांत व सुरम्य वातावरण में स्थित जिला सिरमौर स्थित अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय विद्यालय ने अपने अद्वितीय मूलभूत सुविधाओं में एक और उपलब्धि को स्थापित करते हुए नए सत्र की शुरुआत से पहले ही बीस हजार के क्षेत्रफल में फैले ड़बल बास्केटबॉल कोर्ट को 25 लाख की लागत से तैयार किया गया है विशेषता यह है कि इसमें दो मैच एक साथ करवाए जा सकते हैं।जिसमें टेनिस तथा बैडमिंटन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। विद्यालय के पास पहले ही विशाल खेल का मैदान है जिसमें क्रिकेट तथा फुटबॉल के लिए उत्तम सुविधांए हैं। उल्लेखनीय है कि पहले भी विद्यालय में विभिन्न प्रकार की अद्वितीय सुविधाओं को प्रदान किया जा रहा है जो जिला सिरमौर में अन्य किसी भी विद्यालय में नहीं है जिसमें शूटिंग रेंज तथा स्टेम लैब शामिल हैं। विद्यालय के पास पहले ही मूलभूत सुविधाओं का विशाल ढांचा उपलब्ध है , जिसमें यह बास्केटबॉल कोर्ट एक और उपलब्धि के रुप में शामिल होगा।
विद्यालय में खेल प्रशिक्षकों के रूप में लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय ग्वालियर से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षकों को ही स्थान दिया जाता है जो उच्च शिक्षा ग्रहण करके आते हैं।
विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या देविंदर साहनी ने कहा कि विद्यालय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्लस्टर एवं नेशनल खेलों को आयोजित करने के लिए विद्यालय अब सभी सुविधाओं से पूर्ण हो चुका है।
विद्यालय के चैयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन का कार्य पूर्ण रुप से विद्यार्थियों को उचित व उत्तम सुविधांए प्रदान करना है जिसका प्रयास लगातार किया जाता है।