शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदल रहा है 11 जनवरी से बारिश और बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं साथ साथी कोहरा छाने की संभावनाएं भी बनी हुई है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 11 जनवरी को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 12 जनवरी को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी व निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिशकी संभावना है। 13 जनवरी से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने की संभावना है। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। 10 जनवरी की देर रात और 11 जनवरी की सुबह, 13 और 14 जनवरी की सुबह और देर रात के दौरान निचले पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट है। इसी तरह 10 जनवरी की देर रात और 11 जनवरी की सुबह के समय अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है।