शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शिमला ससंदीय क्षेत्र की नगर पंचायत सुन्नी में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने करोड़ों की लागत से शिलान्यास एवं उद्घाटन किए तथा महिला सम्मेलन की अध्यक्षता की। मेला मैदान सुन्नी में आयोजित कार्यक्रम में 70 करोड़ की लागत से सलापड तत्तापानी सुन्नी लुहरी सडक़ सुधार एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। वहीं, चेबड़ी खड्ड एवं नोटीखड्ड के ऊपर निर्मित होने वाले पुलों का शिलान्यास भी किया। इसी दौरान उन्होंने पशु चिकित्सालय सुन्नी भवन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर लोगों ने विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री का जोरदार स्वागत किया। नगर पंचायत सुन्नी की ओर से एसडीएम कार्यालय खोलने के लिए उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री द्वारा विकास खंड बसंतपुर के 81 महिला मंडलों को सिलाई मशीने एवं पांच-पांच हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियों से पंडाल में बैठे दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुन्नी शहर को 24 घंटे पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए 25 करोड़ की लागत से पेयजल योजना बनाई जा रही हैं।
Breakng
- सड़क सुरक्षा के प्रति लगाए जाएं जागरूकता शिविर -एल.आर.वर्मा
- संस्कृत महाविद्यालय से जमा दो की परीक्षा पास कर चुके पुलिस अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा पर उठाए सवाल
- जमीनी विवाद में घायल हुए व्यक्ति ने तोड़ा दम
- जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता द्वारा दो दिवसीय थैरेपीयूटिक कैंप का समापन
- पुरुष वर्ग की शारीरिक परीक्षा में 242 सफल, 698 हुए फेल हो
- 4.720 किलोग्राम चरस समेत करंसी पकड़ी,आरोपी गिरफतार
Tuesday, February 18