शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शिमला ससंदीय क्षेत्र की नगर पंचायत सुन्नी में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने करोड़ों की लागत से शिलान्यास एवं उद्घाटन किए तथा महिला सम्मेलन की अध्यक्षता की। मेला मैदान सुन्नी में आयोजित कार्यक्रम में 70 करोड़ की लागत से सलापड तत्तापानी सुन्नी लुहरी सडक़ सुधार एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। वहीं, चेबड़ी खड्ड एवं नोटीखड्ड के ऊपर निर्मित होने वाले पुलों का शिलान्यास भी किया। इसी दौरान उन्होंने पशु चिकित्सालय सुन्नी भवन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर लोगों ने विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री का जोरदार स्वागत किया। नगर पंचायत सुन्नी की ओर से एसडीएम कार्यालय खोलने के लिए उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री द्वारा विकास खंड बसंतपुर के 81 महिला मंडलों को सिलाई मशीने एवं पांच-पांच हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियों से पंडाल में बैठे दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुन्नी शहर को 24 घंटे पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए 25 करोड़ की लागत से पेयजल योजना बनाई जा रही हैं।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7