शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शिमला ससंदीय क्षेत्र की नगर पंचायत सुन्नी में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने करोड़ों की लागत से शिलान्यास एवं उद्घाटन किए तथा महिला सम्मेलन की अध्यक्षता की। मेला मैदान सुन्नी में आयोजित कार्यक्रम में 70 करोड़ की लागत से सलापड तत्तापानी सुन्नी लुहरी सडक़ सुधार एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। वहीं, चेबड़ी खड्ड एवं नोटीखड्ड के ऊपर निर्मित होने वाले पुलों का शिलान्यास भी किया। इसी दौरान उन्होंने पशु चिकित्सालय सुन्नी भवन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर लोगों ने विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री का जोरदार स्वागत किया। नगर पंचायत सुन्नी की ओर से एसडीएम कार्यालय खोलने के लिए उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री द्वारा विकास खंड बसंतपुर के 81 महिला मंडलों को सिलाई मशीने एवं पांच-पांच हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियों से पंडाल में बैठे दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुन्नी शहर को 24 घंटे पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए 25 करोड़ की लागत से पेयजल योजना बनाई जा रही हैं।
Breakng
- पांवटा गोदाम से 19 लाख की प्रतिबंधित गोलियां बरामद ज
- उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक
- कैमिकल फैक्टरी में देर रात लगी भीषण आग
- हिमाचल के सिरमौर में भ्रष्टाचार के आरोप में 25 पंचायत प्रतिनिधि निलंबित, 03 बर्खास्त
- एक निजी अस्पताल में अचानक भड़की आग, स्थानीय लोगों ने पाया काबू
- पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय – विनय गुप्ता
Friday, April 25