नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन ईशाक मोहम्मद ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास हि0प्र0 के अंतर्गत बाल विकास परियोजना नाहन द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत आशा कार्यकर्ताओं तथा आंगवाडी कार्यकर्ताओं हेतू एक दिवसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नाहन में किया गया। इस शिविर में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना का मुख्य उद्देश्य शिशु लिंगानुपात में कमी, लैंगिक समानता को बढावा देना एवं लड़कियों को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि विभाग आगामी 22 जनवरी को इस योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन करने जा रहा है जिसमें संबंधित विभागों की सहायता से विभिन्न आयोजन आयोजित किए जाएंगे जिसके बारे में विभाग से दिशा निर्देश प्राप्त हो चुके है।
इस अवसर पर कुमारी कृतिका चौहान जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी व मिशन वात्सल्य के अंतर्गत चल रही अन्य गतिविधियों जैसे मिशन हब, वन स्टोप सेंटर की जानकारी दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन द्वारा उपस्थित आशा वर्कर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आहवान किया गया कि इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने और इस योजना के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु कार्य करें।
शिविर के दौरान आरती देवी खंड समन्वयक पोषण अभियान द्वारा एक हजार दिनों के बारे में चर्चा करते हुए बच्चों के विकास में इसकी महत्ता बारे जानकारी दी। इस अवसर पर धीरज पुंडीर पर्यवेक्षक द्वारा प्रतिभागियों को महिलाओं एवं किशोरियों में अमीनिया की कमी एवं उसकी रोकथाम बारे जानकारी दी। इसके अलावा सांख्यिकी सहायक सुरेन्द्र सिंह ने प्रतिभागियों को विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
Breakng
- राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण-उपायुक्त
- ग्राम पंचायत प्रधानों द्वारा लाखों का गमन : मेलाराम शर्मा
- दिल्ली विजय पर हरिपुरधार भाजपा ने निकाली रैली
- बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से 12 अप्रैल, 2025 तक होगा आयोजित- सुमित खिम्टा
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने सिविल हॉस्पिटल ददाहु में एक्स-रे प्लांट का किया लोकार्पण
- सिरमौर की 2,400 बीघा जमीन पर लहलहाएगी अमरूद की खेती
Wednesday, February 12