नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):– हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में इस बार का पांचवा हिमपात दर्ज किया गया है। जबकि नौहराधार हरिपुरधार मे चार बार बर्फबारी हो चुकी है। गुरुवार को सुबह करीब 5 बजे के बाद नौहराधार आदि स्थानों में हालांकि नौहराधार हरिपुधार मे हल्की हल्की बर्फ़बारी हुई है। मगर साथ लगती चोटियों में बर्फ गिरने का सिलसिला खबर लिखे जाने तक जारी रहा। हिमपात से क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है। गुरुवार को स्थानीय बाजारों से रौनक गायब रही लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे। गत बुधवार रातभर क्षेत्र मे तेज हवाओं से ठंड अत्यधिक बढ़ गई है बता दें कि बुधवार शाम करीब 8 बजे के बाद से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे और लगभग 10 बजे के बाद चूड़धार की चोटी पर बर्फबारी शुरू हो गई। इसके साथ ही रात को नौहराधार,हरिपुरधार की पहाडिय़ों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है। ्
Breakng
- सड़क सुरक्षा के प्रति लगाए जाएं जागरूकता शिविर -एल.आर.वर्मा
- संस्कृत महाविद्यालय से जमा दो की परीक्षा पास कर चुके पुलिस अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा पर उठाए सवाल
- जमीनी विवाद में घायल हुए व्यक्ति ने तोड़ा दम
- जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता द्वारा दो दिवसीय थैरेपीयूटिक कैंप का समापन
- पुरुष वर्ग की शारीरिक परीक्षा में 242 सफल, 698 हुए फेल हो
- 4.720 किलोग्राम चरस समेत करंसी पकड़ी,आरोपी गिरफतार
Monday, February 17