नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):- बिरोजा फैक्ट्री एन एच 907 ए के साथ लगते नाले पर बनाए जा रहे पार्क का विधायक अजय सोलंकी ने निरीक्षण किया। विधायक के द्वारा मोड पर ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही बाउंड्री वाल को ब्लैक स्पॉट करार देते हुए हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीखे मोड पर ऊंची की गई दीवार दुर्घटना का कारण बन सकती है।
बताना जरूरी है कि बिरोजा फैक्ट्री से नाहन की और गंदे नाले के करीब 80 मीटर एरिया को कवर कर एक सुंदर पार्क बनाया जा रहा है।इस पार्क के निर्माण को लेकर अर्बन डेवलपमेंट बोर्ड से करीब एक करोड़ 11 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। पार्क के निर्माण को लेकर 84 लाख का टेंडर अतिन बंसल को कंस्ट्रक्शन के लिए दिया गया है। नाहन नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि 84 लाख के अलावा जो पैसा है उस पार्क का सौंदर्य करण किया जाएगा।
वहीं सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने बताया कि पीछे मोड पर पार्क को कवर करने के लिए बनाई गई बाउंड्री एकदम तीखे मोड पर थी। उन्होंने बताया कि इस बाउंड्री के कारण यहां एक बड़ा ब्लैक स्पॉट बन गया था जिसकी बाबत विधायक अजय सोलंकी को अवगत कराया गया। विधायक के द्वारा शनिवार आज स्पॉट निरीक्षण करते हुए ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के आदेश दिए।
वही विधायक अजय सोलंकी ने नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के विकास को लेकर जो बजट उनके द्वारा स्वीकृत करवाया गया है उसे जल्द से जल्द शहर के रुके हुए विकास कार्यों में खर्च किया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पार्क का नाम कारण नहीं किया गया है बावजूद इसके नाहन की एक बड़ी शख्सियत रही स्वर्गीय श्याम शर्माको सम्मान देते हुए उनके नाम पर पार्क का नामकरण किए जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्याम शर्मा महिला शक्ति की प्रतीक रही है यही नहीं शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विकास में भी उनका अहम योगदान रहा है।
पार्क निरीक्षण के दौरान विधायक अजय सोलंकी के अलावा पार्षद राकेश गर्ग सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।