नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) :- खान सुरक्षा निदेशालय, गाजियाबाद और श्रीनगर क्षेत्र के तत्वावधान में खान सुरक्षा सप्ताह का 2025 का ट्रेड टेस्ट का आयोजन पांवटा साहिब के भाटिया पैलेस में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल परमार क्षेत्रीय अधिकारी हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रहे। जिसमे माइनिंग मेट, ब्लास्ट, डंपर ऑपरेटर, कंप्रेसर ऑपरेटर
,ड्रिल ऑपरेटर,मैकेनिक/फिटर
फर्स्ट एडर, लोडर/एक्सकैवेटर ट्रेड शामिल थे।
इस आयोजन का उद्देश्य खनन क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा और दक्षता को परखना था। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
सिरमौर क्षेत्र के नोडल अधिकारी आरपी तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम खनन कार्यों में सुरक्षा और कुशलता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद किया।
ट्रेड टेस्ट के दौरान माइनिंग मैट वर्ग में सीसीआई के जगदीश चंद प्रथम,भूतमडी लाइम स्टोन के सेंकी गुलेरिया द्वितीय, बड़वास लाइम स्टोन माइन के रामस्वरूप द्वितीय स्थान और रहे। फीटर/ मैकेनिक वर्ग में सीसीआई के अनिल कुमार प्रथम, भूतमडी लाइम स्टोन माइन के दीपक द्वितीय औरसीसीआई के दिनेश सिंह तृतीय स्थान पर रहे। ड्रिल ऑपरेटर में सीसीई के ऋषि कुमार, कुश परमार की भीमगोडा माइन के भीम सिंह द्वितीय और बोहार लाइम स्टोन माइन के महेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। शोवेल एक्ससवेटर और लोडर ऑपरेटर वर्ग में सीसीई के बबर खान प्रथम, बल्दवा लाइम स्टोन माइन के चरण सिंह द्वितीय और बोहार लाइम स्टोन माइन के ब्रिज मोहन द्वितीय स्थान पर रहे। कंप्रेसर ऑपरेटर वर्ग में बड़वास।लाइम।स्टोन माइन के रघुबीर सिंह प्रथम, भूतमडी लाइम स्टोन माइन के जसवंत द्वितीय और बोहार लाइम स्टोन माइन के महेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। ब्लास्टर वर्ग में हिमालय लाइम स्टोन माइन के लायक राम प्रथम, संगड़ाह लाइम स्टोन माइन के पूर्ण चंद द्वितीय और बल्दवा लाइम स्टोन माइन सुमेर चंद तृतीय स्थान पर रहे। टिप्पर डम्फर ऑपरेटर में भूतमडी लाइम स्टोन के छोटे लाल।प्रथम, सीसीआई के नरेंद्र चौहान द्वितीय और संगड़ाह लाइम स्टोन माइन के सुभाष चंद तृतीय स्थान पर रहे। फर्स्ट ऐडर में भूतमडी लाइम स्टोन के शेंकी गुलेरिया प्रथम, सीसीआई के जगदीश चौहान द्वितीय और बोहार लाइम स्टोन माइन के जय पल तृतीय स्थान पर रहे।
ख़ान सुरक्षा सप्ताह सिरमौर के नोडल अधिकारी राजेंद्र तिवारी , माइन ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र ठाकुर , सीसीआई के माइनिंग हेड श्री पी के सिंन्हा, सीसीआई के मैकेनिकल हेड श्री एच एस होरा।
ख़ान मलिक चंद्र मोहन शर्मा , दीपक चावला , रोहित ठाकुर, भरत ठाकुर, ख़ान प्रबंधक अशोक छाबड़ा, डी के सिन्हा।मौजूद रहे।