नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):- औद्योगिक क्षेत्र कलाअंब त्रिलोकपुर रोड खैरी गली में स्थित सिस्टोल फार्मा के मैनेजर की फैक्ट्री में सीढियों से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है।मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार उमर 45 वर्ष निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश कलाअंब की फर्म में मैनेजर पद पर कार्यरत था।
घटना सोमवार दोपहर की है। मैनेजर मनोज कुमार फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से सीढियो से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके पांव फिसलने से वह सर के बल नीचे आ गिरे।
बताया गया कि मनोज कुमार करीब 1 घंटे तक इलाज के लिए तड़पते रहे जिन्हें बाद में नजदीक अस्पताल पहुंचाया गया। सर में गहरी चोट आने के कारण उनके अस्पताल पहुंचने पर मृत्यु हो गई।
इस हादसे की खबर के बाद कालाअंब फार्मा जगत में शोक की लहर फैल गई है।इस दुर्घटना की जानकारी कालाअंब थाना पुलिस को भी मिल गई थी। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।खबर की पुष्टि एडिशनल एसपी के द्वारा की गई है।