नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला मे रोड सेफ्टी क्लब द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में जिले की आरटीओ श्रीमती सोना चौहान ने शिरक्कत की। शिविर के तहत स्कुली छात्रों ने
विद्यालय परिसर से माता भद्रकाली मंदिर सैनवाला तक जागरूकता रैली निकली। रैली में विद्यालय के 112 छात्रों ने भाग लिया।
आरटीओ सोना चौहान ने रोड सेफ्टी से सम्बंधित बिस्तार से छात्रो को जानकारी दी । आरटीओ ने कहा की हमें इन नियमों व अधिनियमों का पालन करना चाहिए.
अंग्रेजी के प्रवक्ता राज कुमार ने रोड सेफ्टी क्लब की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. विद्यालय प्रधानाचार्य अयूब खान ने मुख्यतिथि का धन्यबाद किया. इस मौक़े पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
।