नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़):- पहाड़ी पैडलर्स द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी 2025 को त्रिपीक्स ब्रिगेड, भारतीय सेना के सहयोग से “रेस टू तिरंगा” साइकिल रेस का आयोजन कर रहा है । यह रोमांचक साइकिल रेस पृथी मिलिट्री स्टेशन, अवरीपट्टी, रामपुर बुशहर (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित होगी। भारतीय सेना के अधिकारी इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। रेस के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। रेस में विभिन्न श्रेणियों में देश भर से 60 प्रतिभागियों को शामिल किया जा रहा है। इस पत्योगिता में जूनियर, सीनियर और मास्टर श्रेणियां सम्मिलित हैं। श्रेणियों के अनुसार ही रेस की रजिस्ट्रेशन फीस रखी गयी है। जूनियर वर्ग में ₹500/- , सीनियर वर्ग में ₹1000/- और मास्टर वर्ग में ₹2500/- के इलावा ठहराव और भोजन व्यवस्था के लिए ₹2000/- की धनराशि अलग से ली गई है I इस प्रतियोगिता में 6 साल से ऊपर हर आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।
विजेताओं को 1 लाख 50 हजार तक की धन राशि के ईनाम के साथ साथ आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इस साईकिल रेस का उद्देश्य युवाओं में गणतंत्र दिवस की भावना को प्रोत्साहित करना और फिटनेस तथा देशभक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना है। सभी साइक्लिंग प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस आयोजन में भाग लें और इसे सफल बनाएं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 जनवरी रखी गई थी जिसके उपरांत देश भर से लगभग 60 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवाया है।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस की अवसर पर आर्मी और पहाड़ी पेडलर्स के सहयोग से युवाओं में राष्ट्रभक्ति का जज्बा जागृत करने के उद्देश्य से यह पहली साईकल रेस प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।