नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):– पांवटा साहिब थाना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बद्रीपुर-पांवटा साहिब सड़क पर एक तेज गति से चल रही होंडा सिटी गाड़ी को रोका गाड़ी को रोकने पर चालक अशोक कुमार निवासी गांव भुंगरनी, डाकघर शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब से पूछताछ की गई।
गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने 13 गत्ता पेटियों में छिपाई गई अंग्रेजी शराब बरामद की। इन पेटियों में कुल 156 बोतलें शराब (मार्का Royal Stage) पाई गईं। पुलिस ने आरोपी अशोक के खिलाफ पांवटा साहिब थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में भी आगे की जांच जारी है।