नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज राजकीय मॉडल प्राथमिक पाठशाला नाहन और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़ा चौंक का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों व शिक्षण संस्थान में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्हांने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद भी किया तथा विद्यार्थियों से पठन-पाठन संबंधी तौर तरीकों का भी जायजा लिया। इसके उपरांत उपायुक्त ने आंगनबाडी केन्द्र बड़ा चौंक का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और एक अनुभवी शिक्षक शिक्षण कार्य के साथ-साथ मार्गदर्शक व परामर्शदाता के रूप में भी अपने कर्तव्य व उतरदायित्व का निर्वाहन करता है।
उन्होंने कहा कि पढाई के अतिरिक्त विद्यार्थियों को बुनियादी ज्ञान व देश-प्रदेश तथा जिला संबन्धी सामान्य ज्ञान की जानकारी अवश्य होनी चाहिए ताकि प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने आप को सक्षम बनाकर आगे बढ सके।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय में चलाये जा रहे मिड डे मील के तहत विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता भी जांची तथा स्कूल प्रबंधन को बच्चों को उपलब्ध कराये जाने वाला मीड डे मील की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिये।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5