नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ )( एसपी जैरथ)जिला सिरमौर में सबट्रॉपिकल फ्रूट में अमरूद की खेती को लेकर एचपी शिवा प्रोजेक्ट एक नई फ्रूट क्रांति की ओर कदम बढ़ाने जा रहा है। एक और जहां ऊपरी हिमाचल में सेब प्रदेश की आर्थिकी में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, वहीं आने वाले कुछ समय में जिला सिरमौर बेहतर किस्म के अमरूदों की खेती के लिए भी अपनी पहचाना जाएगा। इस पहल के तहत जिला सिरमौर की 2,400 बीघा जमीन में अमरूद की खेती का लक्ष्य रखा गया है। योजना के प्रथम चरण में ही 28 हेक्टेयर जमीन पर अमरूद के बगीचे तैयार कर दिए गए हैं। अमरूद के बगीचों के लिए एडीबी बैंक की ओर से की जाने वाली फंडिंग से इस योजना को अंजाम दिया जा रहा है। हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा इस योजना के लिए जिला में 17 क्लस्टर बनाए गए हैं जिसमें फिलहाल नाहन और पांवटा साहिब के किसानों को शामिल किया गया है।इस योजना के तहत नाहन के डूंगी सैर की 3.78 हेक्टेयर, जमटा महीपुर रोड़ क्षेत्र के जुड़ग में 5 हैक्टेयर, सिंबलवाड़ा में 8.10 हैक्टेयर, नाहन के बुडड़ियों में 4 हैक्टेयर और खैरी चांगण में 7 हैक्टेयर जमीन पर अमरूद के बगीचे तैयार कर दिए गए हैं। हॉर्टिकल्चर विभाग की ओर से किसानों को लगातार अमरूद की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जानकारी यह भी मिली है कि पांवटा साहिब इलाके के किसान फिलहाल इस योजना में खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
इसकी बड़ी वजह है कि यहां के किसान गेहूं और धान की फसल को उगाने में ही