श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैरथ):- सिरमौर जिला के हरिपुरधार में आज दिल्ली में हुई भाजपा की प्रचंड जीत के उपलक्ष पर विजय रैली निकाली गई ।इस अवसर पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का जश्न मनाया और मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की । इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के झंडे लहराकर और पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया गया। कार्यकर्ताओं ने हरिपुरधार बाजार में जुलूस निकाला जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलबीर ठाकुर, जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, जिला महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य सुनीता ठाकुर और रेणुका मंडल महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्याम ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस में भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता मेला राम शर्मा ने बताया की दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत ने यह साबित कर दिया है कि देश में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही विकास के नाम पर बहुमत प्राप्त कर सकती है । उन्होंने कहा कि हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा महिलाओं, यवाओं और समाज के हर वर्ग को ठगे जाने का असर अब देश की राजधानी दिल्ली तक होने लगा है और वहां कांग्रेस का पूर्ण रूप से सफाया हो गया है और साथ में आप पार्टी के झूठे वादों को भी दिल्ली की जनता ने निकाल दिया
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5