नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैरथ):- आज सिरमौर जिला के संगड़ाह विकासखंड में हरिपुरधार के निकट थ्यानबाग में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम ने एक व्यक्ति को 1516 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के अनुसार उक्त व्यक्ति अपने बैग में चरस लेकर पैदल ही रेणुका की ओर जा रहा था जिसे पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस की एसआईटी टीम ने रोककर तलाशी ली । तलाशी के दौरान पुलिस की टीम को उस व्यक्ति से 1516 ग्राम चरस उसक बैग में छिपाए गए एक पॉलिथीन के लिफाफे प्राप्त हुई । उस समय हरिपुरधार की ओर जा रहे हैं पंचायत समिति संगड़ाह के पूर्वअध्यक्ष मेलाराम शर्मा और दिउड़ी खड़ाह पंचायत के उप प्रधान रणवीर सिंह को पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम ने मौके का गवाह बनाया और उनके सामने बैग की तलाशी लेकर चरस बरामद की। जिस व्यक्ति से डेढ़ किलो से अधिक चरण बरामद हुई है उसकी पहचान शिमला जिला के कुपवी तहसील के गांव चंजाह के निवासी लायक राम के रूप में की गई है। उक्त आरोपी को पहले भी लगभग 900 ग्राम चरस की तस्करी करते हुए पकड़ा जा चुका है और उसे तीन दिनों तक पुलिस कस्टडी में रखने के बाद जमानत पर छोड़ा गया है और मामला अभी न्यायालय के विचाराधीन है। मौके के गाव हा पंचायत समिति संग्रह के पूर्व अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने बताया कि ऐसे चरस तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशाखोरी से हमारा समाज खोखला हो गया है और स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ रही युवा पीढ़ी का भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीपीडी एक्ट को और मजबूत करके ऐसे तस्करों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि समाज को नशे से मुक्त किया जा सके।
Breakng
- दशमेश रोटी बैंक ने शुरू की एंबुलेंस सेवा, लोगों को मिलेगी सुविधा
- सिरमौर में वाहन पासिंग का अप्रैल माह का शेड्यूल : सोना चौहान
- 5 करोड की वार्षिक आय की अर्जित-आशीष सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर बने बेरोजगारों के प्रेरणा स्रोत
- पांवटा साहिब प्रदूषण कार्यालय में पुलिस की रेड सवालों के घेरे में
- आपदा न्यूनीकरण क्षेत्र में मीडिया व जनसंचार को निभानी होगी अहम भूमिका
- नाहन की काजल ने चार परीक्षाओं में बाजी मार बनाया रिकार्ड
Friday, March 28