नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):– भीतरी ८ रात जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सराहां के ढुंगा घाट में रेन शेल्टर में बैठे एक व्यक्ति के कब्जे से 4 किलो 720 ग्राम चरस बरामद की है। टीम आरोपी से 19,700 रुपये की करंसी भी पकड़ी है।
जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि मामले में आरोपी राकेश उर्फ राहुल निवासी गांव भुजोड़ तहसील नोहराधार को हिरासत में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है