नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज़) कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर एल.आर.वर्मा की अध्यक्षता में आज यहां सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बैठक में सड़क सुरक्षा से जुडी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली तथा परिवहन, शिक्षा, पुलिस, तथा चिकित्सा विभाग, को निर्देश दिए की वह जिला में नियमितरूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता शिवरों का आयोजन किया जाए।
उन्होंने कहा कि नाहन शहर में पार्किंग की न्यूनतम दरें निर्धारित की जाए ताकि वाहन चालक पार्किंग में वाहन पार्क कर सकें जिससे वाहन दुर्धटनाओं की संभावना कम की जा सके तथा यातायात व्यवस्था भी सूचारू बनी रहे।
उन्होंने कहा कि जिला के अन्य शिक्षण संस्थानों में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला में गत दो मास के दौरान 30 जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया है। इसके अलावा नाहन शहर के प्रमुख स्थानों पर 40 दिशा सूचक बोर्ड भी स्थापित किए गए है।
बैठक में एक्सईएन लोक निर्माण विभाग आलोक जुनैजा ने मद क्रमवार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय पाठक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Breakng
- दशमेश रोटी बैंक ने शुरू की एंबुलेंस सेवा, लोगों को मिलेगी सुविधा
- सिरमौर में वाहन पासिंग का अप्रैल माह का शेड्यूल : सोना चौहान
- 5 करोड की वार्षिक आय की अर्जित-आशीष सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर बने बेरोजगारों के प्रेरणा स्रोत
- पांवटा साहिब प्रदूषण कार्यालय में पुलिस की रेड सवालों के घेरे में
- आपदा न्यूनीकरण क्षेत्र में मीडिया व जनसंचार को निभानी होगी अहम भूमिका
- नाहन की काजल ने चार परीक्षाओं में बाजी मार बनाया रिकार्ड
Friday, March 28