नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैरथ):- जिला मुख्यालय नाहन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंटर डाइट कल्चरल मीट का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक अजय सोलंकी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
राज्य स्तरीय इंटर डाइट कल्चरल मीट में प्रदेश के 12 शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों के 400 प्रशिक्षु हिस्सा ले रहे हैं।कार्यक्रम के पहले दिन एसएफडीए हाल नाहन में मोनो स्किट प्ले के साथ-साथ कविता ,शास्त्रीय नृत्य तथा क्लासिकल सॉन्ग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
जबकि इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे स्थानीय विधायक अजय सोलंकी का डाइट प्रबंधन के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा उपनिदेशक उच्च हेमेंदर सिंह बाली जिला क्वालिटी कम जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं प्राचार्य डाइट राजीव ठाकुर राज्य समन्वयक सुमन, रेखा ,वीना आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। एत
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ महिला प्रशिक्षुओं के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ किया गया। वही डाइट प्रशिक्षुओं के द्वारा आयोजित की गई सिरमौरी नाटी पर विधायक अजय सोलंकी सहित उपस्थित अतिथिगण भी जमकर नाचे।
विधायक के द्वारा गाये गए साधु बनकर रावण आया नामक भजन कि लोगों ने जमकर सराहना करी। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि आप भविष्य के शिक्षक हैं और अपना दायित्व निभाते हुए छात्रों को नई दिशा भी देनी है साथ ही जो आज के समाज में नशा नाम की सबसे बड़ी चुनौती है उसे कैसे युवा पीढ़ी को बचाया जाए इसको लेकर भी अपनी बड़ी जिम्मेवारी निभानी है।
वही डाइट के प्राचार्य राजीव ठाकुर ने बताया कि इस बार जिला सिरमौर को इस प्रतियोगिता के लिए मेजबानी करने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि आयोजित प्रतियोगिताओं का समापन 2 मार्च को होगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मौजूद रहेंगे।
इस दौरान इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मुनेश शर्मा, सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, पार्षद राकेश गर्ग पूर्व कर्मचारी नेता व वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र ठाकुर, संजय, सुमित, मदन सूर्या आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।