नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):- प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं सिरमौर पुलिस लगातार नशे के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर रही है और नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुँचा रही हैं।
जिला पुलिस सिरमौर की एसआईयू टीम गश्त पर थी , सूचना प्राप्त हुई कि सोहन लाल पुत्र अमर नाथ निवासी बाल्मीकि बस्ती नाहन अपने घर में काफी समय से चिट्टा बेचने का काम कर रहा है। इस सूचना पर सोहन लाल के घर जाकर उसके सामने, उसके घर की तलाशी कानून के अनुसार ली गई और तलाशी के दौरान उसके घर से 11.8ग्राम चिट्टा व 11900 रुपये बरामद किए।
आरोपी सोहन लाल के खिलाफ ND&PS Act की धारा 21-61-85 के तहत मामला पुलिस थाना सदर नाहन में दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसे आज अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने आरोपी को चार दिन का पुलिस हिरासत रिमांड दिया है। इस वर्ष सिरमौर पुलिस ने 42 cases ND&PS Act के तहत दर्ज किए है। जिनमें जिला पुलिस द्वारा 59 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।