नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज नाहन चौगान में सिरमौर एवं यूथ स्पोर्ट्स क्लब नाहन द्वारा आयोजित ”खेल खेलों, नशा छोड़ो-खेल खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा” थीम पर आयोजित 12 दिवसीय 5वीं सिरमौर क्रिकेट कप प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी बहुत आवश्यक है। इसलिए प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के उददेश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े खेल मैदानों का निर्माण कर रही है ताकि ग्रामीण स्तर पर प्रतिभावान खिलाडियों को तराशा जा सके।
उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन के साथ साथ अच्छे खेल प्रबन्धन का होना भी आवश्यक है ताकि प्रतिभावान खिलाडियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि खेल खेलेगा युवा- नशे से दूर रहेगा युवा, हमें इस विषय पर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस थीम पर काफी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।
उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खेल आयोजन समिति को बधाई दी।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के अलावा बाहरी राज्य की 64 टीमों ने भाग लिया। फाईनल का मुकाबला एमबीसीसी त्रिलोकपुर बनाम पीआरसी कुसेनू-बी के बीच खेला गया जिसमें पीआरसी कुसेनू-बी की टीम विजेता रही। मुख्य अतिथि ने विजेता रही पीआरसी कुसेनू-बी की टीम को ट्राॅफी व तीन लाख रूपये नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को ट्राॅफी व नगद डेढ़ लाख रूपये देकर सम्मानित किया।
इससे पहले सिरमौर युवा एवं स्पोर्ट्स क्लब नाहन की टीम ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर तपेन्द्र सिंह चौहान, मित्र सिंह तोमर एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, डीएस पी योगेश रोल्टा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी आलोक जुनेजा, एसडीओ जल शक्ति व विद्युत विभाग, श्यामा ठाकुर, अनिल राणा, सीमा कपुर, टिंकू रमौल, इकबाल, उजागर सिंह, ओम प्रकाश के अलावा गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Breakng
- डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉ. एसएस डोगरा बने नए प्रिंसिपल
- ऑपरेशन सिंदूर से गर्वित हुआ देश, दुनिया को दिखाया भारत का संकल्प: मेलाराम शर्मा
- फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू हो जाएगा श्री रेणुका जी महाविद्यालय का निर्माण कार्य
- पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
- सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
- मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
Thursday, May 8