नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैरथ):– भाजपा जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष धीरज गुप्ता 2 दिन पहले चूड़धार में शिवरात्रि के दिन से लापता पंचकूला के अक्षय साहनी का शव ढूंढने वाले दल में शामिल अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष हंसराज को सम्मानित किया। बर्फ से ढकी करीब 11900 ऊंची चूड़धार चोटी पर जान जोखिम में डालकर लापता युवक को ढूंढने वाले हरीश , हंसराज व तपेंद्र के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में शेष दोनों स्थानीय युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने अक्षय के लिए अपने जोखिम व खर्च पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली दो बार माउंट एवरेस्ट फतह कर चुकी सोलन की पर्वतारोही बलजीत कौर का आभार जताया, जो इन युवाओं को चूड़धार लेकर गई।
दरअसल उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के बोगधार में बुधवार को आयोजित नौराधार मंडल की परिचय बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता नौहराधार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण व अन्य पदाधिकारियों सहित अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रेणुका जी मंडल अध्यक्ष हंसराज भी मौजूद रहे, जहां उन्हें सम्मानित किया गया।