नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैरथ):– सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया है। गत शाम सिरमौर जिला के रेणुका चुनाव क्षेत्र के संगड़ाह में संगड़ाह भाजपा मंडल की प्रथम परिच्यात्मक बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संगठन में प्रत्येक कार्यकर्ता को उसकी काबिलियत और प्रतिभा के अनुसार दायित्व दिया जाता है ताकि वह संगठन और पार्टी की मजबूती के लिए उसका पूरा उपयोग कर सके। धीरज गुप्ता ने कहा की विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन का दायित्व संभालना प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए गौरव की बात होती है और ग्रामीण स्तर पर भी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने के लिए जिम्मेदारियां दी जाती है। उन्होंने कहा कि “सबका साथ सबका विकास इस पार्टी की सरकारों का मुख्य उद्देश्य रहा है और देश और राष्ट्र के निर्माण के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी के भीतर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां इसी उद्देश्य को लेकर दी जाती है। उन्होंने मंडल कार्यकारिणी के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए उनसे समर्पण भाव से काम करने का आग्रह किया ताकि पार्टी को मजबूत करके आने वाले पंचायती राज और विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाई जा सके। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं संगड़ाह भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलवीर ठाकुर ने जिला अध्यक्ष को आश्वासन दिलाया कि उनकी नव निर्वाचित टीम पार्टी को मजबूत करने के लिए जी जान से काम करेगी और संगठन को गांव गांव तक मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे । बैठक में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शत प्रतिशत पदाधिकारीयों के अतिरिक्त सिरमौर जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा कन्याल, भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रताप तोमर, जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा, जिला भाजपा सह मीडिया प्रभारी प्रताप रावत और जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रणबीर ठाकुर सहित अनेक पदाधिकारीयों ने भाग लिया। इससे पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ने बोगधार में नौहराधार भाजपा मंडल की बैठक को भी संबोधित किया।
Breakng
- दशमेश रोटी बैंक ने शुरू की एंबुलेंस सेवा, लोगों को मिलेगी सुविधा
- सिरमौर में वाहन पासिंग का अप्रैल माह का शेड्यूल : सोना चौहान
- 5 करोड की वार्षिक आय की अर्जित-आशीष सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर बने बेरोजगारों के प्रेरणा स्रोत
- पांवटा साहिब प्रदूषण कार्यालय में पुलिस की रेड सवालों के घेरे में
- आपदा न्यूनीकरण क्षेत्र में मीडिया व जनसंचार को निभानी होगी अहम भूमिका
- नाहन की काजल ने चार परीक्षाओं में बाजी मार बनाया रिकार्ड
Friday, March 28