नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैैैरथ):- सिरमौर मुख्यालय नाहन के करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र त्रिजल ठाकुर का चयन नेशनल गेम्स 2025 में अंडर -19 वर्ग के लिए हुआ है। यह खेल प्रतियोगिता 15 से 21 अप्रैल 2025 तक इंफाल, मणिपुर में आयोजित की जाएगी।
त्रिजल ठाकुर का चयन राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, जो कि जीएसएसएस ऊना में आयोजित हुई थी। नेशनल गेम्स में जाने से पूर्व त्रिजल ठाकुर 7-8 अप्रैल को ऊना के खाद में होने वाले कोचिंग कैंप में हिस्सा लेकर और बारीकियां सीखेंगे। उल्लेखनीय है कि त्रिजल के पिता भी फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं। अब पिता के नक्शे कदम पर चलकर बेटा भी फुटबॉल के फलक पर नाम चमकाने को बेताब है।
करियर अकादमी के चेयरमैन शिव शंकर राठी, निदेशिका मुधुलिका राठी,मनोज राठी और प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने त्रिजल को प्रतियोगिता में भाग लेने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल छात्रों के सर्वागीण विकास पर बल देता है।