नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत दाड़ो देवरिया के बरियूडी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक झुग्गी में आग लगने से नेपाली मूल के 85 वर्षीय बुजुर्ग शेर सिंह की जलकर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पच्छाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर योगेश की गोशाला से लगभग 50 फीट की दूरी पर राख के ढेर में एक व्यक्ति की अधजली लाश पड़ी हुई थी।
योगेश और बलदेव ने पुलिस को जानकारी दी कि बीती रात करीब डेढ़ बजे उन्हें मरयोग गांव के अजय कुमार ने फोन कर बताया कि उनके गांव में आग लगी है, जिसकी लपटें उनके गांव तक दिखाई दे रही हैं।
पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शेर सिंह झुग्गी में अकेले रहते थे और अंदर ही मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाते थे। पुलिस को घटनास्थल से जली हुई झुग्गी के अंदर मिट्टी का चूल्हा और एक जला हुआ कुक्कर भी मिला है।
उधर, सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एनएस नेगी ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।