नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):- उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक बहू ने अपनी सास के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे सास की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है।
माजरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव बंगाला बस्ती कटा पत्थर सुरजपुर निवासी मनीषा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मनीषा ने बताया कि बोकडी देवी, जो उनकी झोपड़ी के सामने रहती है, उनकी सास बानो देवी के पास आई थी। उस समय बानो देवी झोपड़ी के बाहर लोहे की चारपाई पर बैठी हुई थीं।
शिकायत के अनुसार, किसी बात को लेकर बानो देवी और बोकडी देवी के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हिंसक मारपीट में बदल गई। आरोप है कि बोकडी देवी ने बानो देवी का सिर जोर से चारपाई के किनारे पर मारा, जिससे वह मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ीं।
इसके बाद भी बोकडी देवी ने बानो देवी के सिर, गर्दन और पीठ पर मुक्कों से कई वार किए। इस मारपीट के चलते बानो देवी बेहोश हो गईं और जब मनीषा ने उन्हें देखा तो उनकी सांसें नहीं चल रही थीं। मनीषा ने अपनी जेठानी बोकडी पर अपनी सास के साथ मारपीट कर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
माजरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बोकडी देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (सिरमौर) निश्चित सिंह नेगी ने सास-बहू के बीच मारपीट में बानो देवी की मौत और आरोपी बोकडी देवी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।