नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़):- हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों पर बार-बार कुठाराघात करके अपने आप को कर्मचारी विरोधी साबित कर दिया है। यह आरोप लगाते हुए सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता एवं सिरमौर पेंशनर कल्याण संघ के मुख्य सलाहकार मेला राम शर्मा ने बताया की प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारीयों की काॅम्यूटेशन योजना को समाप्त करके अपनी सारी जिंदगी सरकारी सेवा को समर्पित करने वाले कर्मचारियों पर गहरा आघात पहुंचाया है । उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी ताउम्र निष्ठा भाव से सेवा करके इस उम्मीद से सेवानिवृत होते हैं कि उन्हें सेवानिवृत्ति के पश्चात काॅम्यूटेशन के तौर पर कुछ धनराशि एकमुश्त प्राप्त होगी, उनकी उम्मीदों पर इस सरकार ने पूरी तरह पानी फेर दिया है। मेलाराम शर्मा ने बताया क कंमूटेशन वैल्यू यद्यपि प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी किस्तों में भुगतान करके अपने मृत्यु से पूर्व 10 या 15 वर्षों में पूरी अदायगी करता है परंतु उसके बावजूद भी इस सरकार ने यह तुगलकी फैसला करके सरकारी कर्मचारीयों को न केवल निराशा में धकेल दिया है बल्कि उनकी गाढ़ी कमाई पर डाका डाला है। जिला प्रवक्ता ने कहा की सुक्खू सरकार कर्मचारी और पेंशनरों के समर्थन से ही सत्ता में आई परंतु इस सरकार ने बार-बार कर्मचारीयों और पेंशनरों का भारी नुकसान करके उनके जीवन भर के सपनों पर पानी फेर दिया है । उन्होंने सुक्खू सरकार को आगाह किया कि यदि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारीयों की काॅम्यूटेशन योजना को खत्म करने का फैसला वापस नहीं लिया तो इस सरकार को इसका भारी कामयाजा भुगतना पड़ेगा।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3